भूख राहत केंद्र
जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की आशा के साथ दिल्ली सरकार ने सभी जिलों में करीब 2000 भूख राहत केंद्र स्थापित किए हैं। प्रत्येक एचआरसी में दिन और रात दोनों के दौरान 500 लोगों को पका हुआ भोजन परोसा जाता है ।
समय
- दोपहर का भोजन: हर रोज 12-3 बजे
- रात का खाना: हर रोज 6-9 बजे
शहर भर में मौजूद भूख राहत केंद्रों की पूरी सूची